Popular Posts

Friday, April 8, 2011

Corruption in India

Today's Corruption is a very big problem in india. पिछले कुछ दिनों से डेल्ही में जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे भूख हरताल पर है और इस वक़्त पूरा भारत उनका समर्थन कर रहा है क्यंकि पूरा भारत Corruption से परेशान है।आज भारत अरबो-खरबों के घोटाले हो रहे है। 2g scam, cwg और भी पता नहीं कितने घोटाले होने को तैयार खड़े है। आगे-२ देखए और कितने घोटाले लाइन में लगे होंगे। अब तो हमारे प्रधानपति को भी शर्म नहीं रही है अगर उनमे ज़रा भी शर्म होती तो अपना बोरिया बिस्तर लंगोट सहित बांध लेते। इतने दूध के धुले प्रधानपति हमे नहीं चाहिए जो अपने मंत्रिमंडल को काबू में नहीं रख सके। सच कहे रहा हूँ क़ी अगर आज गांधीजी जिंदा होते तो वो खुद को गोली मार लेते क्यंकि आज उनकी कांग्रेस जो कहेती है क़ी हम गांधीजी के उसूलो पर चल रहे है और आम आदमी के लिए काम कर रहे है। वो क्या कहेते है भारत के बारे में Its happens only in India बिलकुल सही कहते है ऐसा सिर्फ भारत में हे हो सकता है। जब रोम जल रहा था तो नीरो बासुरी बजा रहा था ये कहाबत हमे प्रधानपति पर बिलकुल ठीक बैठती है। और ये तो सभी जानते है क़ी वो कही और से हे संचाल्लित हो रहे है। मेरे हिसाब से अब भारत को युवा ही चल सकते है न क़ी ये लोग जिन्हें खुद सहारो क़ी जरुरत है। ये लोग किसी काम के नहीं इन्हें तो घर पर बैठ कर अपने नाती-पोतो को खिलाना चाहिए। हमारे नेता कहेते है क़ी युवाओ को राजनीति में आना चाहिए पर ये लोग तो ऐसे चिपक के बैठे है जैसे क़ी फेविकोल का जोर हो। अरे जब ये चिपक के हे बैठे रहे कुर्सी से तो हम युवा किस या पाएंगे राजनीति में। और इन्होने राजनीति को इतना गन्दा कर दिया है क़ी अब जो इसमें जा रहा है वो भी गन्दा हो जाता है। अगर आप एक क्या दो बार भी नाले में गिर जाओ तब भी आप साफ़ हो जाओगे पर इस राजनीति में नहीं। हमारे नेताओ का किसी न किसी घोटाले में नाम ज़रूर है। अब मन करता है क़ी सारे नेताओ को लाइन खड़ा करके सर गंजा करके और सारे कपडे उतार कर मुह काला करके पुरे नगर में घुमाना चाहिए। अब तो भारत क़ी जनता को जागरूक हो जाना चाहिए। कुछ कुछ तो हो चुकी है और ये देख कर बढ़िया लग रहा है क़ी जिस तरह से जनता अन्ना हाजरे के साथ है अगर वो ऐसे ही और उनलोगों के साथ हो जाये जो देश को सुधारने के काम में लगे है तो ये देश सच में विश्व शक्ति बन जायेगा। जिसका सपना हमारे क्रांतियो और गाँधीजी ने देख था। अन्ना हाजरे हम आपके साथ है। जय जवान जय किसान